CG हड़ताल ब्रेकिंग न्यूज: 31 जुलाई से छत्तीसगढ़ में शिक्षकों ने किया हड़ताल का ऐलान, हजारों स्कूलों में लटक जाएंगे ताला
शिक्षक नेताओं की अफसरों से मुलाकात में कोई रास्ता न निकलने की वजह से अब छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 31 जुलाई से हड़ताल रहेगी।
रायपुर। शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने आखिरकार 31 जुलाई से हड़ताल का ऐलान कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों से मुलाकात में कोई निष्कर्ष न निकलने पर शिक्षक मोर्चा ने हड़ताल के फैसले पर कायम रहने का निर्णय किया है।
हालांकि, विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद लगा था कि कोई रास्ता निकल जाएगा। सीएम ने शिक्षक नेताओं को अफसरों से मिलने कहा था। मगर अफसरों से बात बनी नहीं। अब 31 जुलाई से हजारों स्कूल हड़ताल की वजह से प्रभावित होंगे। हड़ताल में सहायक शिक्षक, शालेय शिक्षक संघ शामिल हैं।