CG School Time News: ठंड को देखते हुए अब इस जिले में भी बदला स्कूलों का समय...
CG School Time News: ठंड के चलते जशपुर जिले के स्कूल संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। अत्यधिक ठंड को देखते हुए कलेक्टर कलेक्टर रोहित व्यास ने आदेश जारी आदेश किया है।
CG School Time News: जशपुर नगर। एमसीबी, जीपीएम, सरगुजा के बाद अब जशपुर जिले में भी स्कूलों का समय बदला है। जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रोहित व्यास ने जशपुर जिले की शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। यह संशोधित समय-सारणी 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी।
दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं के लिए नया समय निर्धारण
जारी आदेश के अनुसार प्रथम पाली की शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं शनिवार को प्रातः 8:30 बजे से 12:00 बजे तक संचालित होंगी। द्वितीय पाली की शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12:15 बजे से 4:15 बजे तक तथा शनिवार को दोपहर 12:15 बजे से 4:15 बजे तक संचालित होंगी।
एक पाली में संचालित होने वाली शालाओं के लिए समय में बदलाव
एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगी। शनिवार को इनका संचालन समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा।