CG School News: हेड मास्टर को नोटिस: पहली कक्षा के बच्चे को कुत्ते ने काटा, विभाग ने जारी किया नोटिस

CG School News: स्कूल परिसर आसपास से कुत्तों को भगाए जाने के सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के आदेशों के उल्लंघन का मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में कुत्ता बच्चों के बीच बैठे रहता है और प्रधान पाठक के पास सोया हुआ भी दिखता है। प्रधान पाठक में कुत्ते को भगाने में कोई रुचि नहीं दिखाई। जिसके चलते कुत्ते ने पहली कक्षा के बच्चे को काट लिया। विभाग में प्रधान पाठक को नोटिस थमा जवाब मांगा है।

Update: 2026-01-16 08:00 GMT

CG School News: बिलासपुर। स्कूलों में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस तरह के मामले सामने आते जा रहे हैं। खमतराई और सकरी स्कूल के बाद बिल्हा ब्लॉक के प्राथमिक शाला मानिकपुर में भी कुत्ते का आतंक सामने आया है। यहां प्रधान पाठक के पास सोने और बच्चों के बीच बैठने वाले कुत्ते ने पहली कक्षा के छात्र को काट दिया। जबकि डीपीआई से निर्देश है कि स्कूल परिसर और स्कूल परिसर के आसपास से कुत्तों को भगाया जाना प्रधान पाठक सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में विभाग ने प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

पूरा मामला बिल्हा विकासखंड के प्राथमिक शाला मानिकपुर संकुल केंद्र महमंद का है। यहां बच्चे कुत्ते के बीच पढ़ाई करने के लिए मजबूर है। यहां क्लासरूम में बच्चों के बीच एक आवारा कुत्ता बैठे रहता है। यह कुत्ता प्रधान पाठक की कुर्सी के पास भी सोया हुआ दिखता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठकों को निर्देश जारी कर स्कूल के आसपास के कुत्तों को भगाने और जहरीले जीव जंतुओं से भी स्कूल परिसर की सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं,जिससे कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पर सुप्रीम कोर्ट और शासन के निर्देशों के बावजूद भी प्राथमिक शाला मानिकपुर के प्रधानपाठक ललित शर्मा पर इसका कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है। एक कुत्ता स्कूल में बच्चों के बीच ही बैठा रहता है। इसके अलावा यह प्रधान पाठक के पास भी सोता हुआ मिला।

बताया जाता है कि कुत्ता आए दिन स्कूल में रहता है, पर प्रधान पाठक उसे भगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाते। हाल ही में खमतराई स्कूल में एक बच्चे और दो शिक्षिकाओं को कुत्ते ने काट लिया था। इसके अलावा सकरी स्कूल में भी आवारा कुत्ते ने तीन बच्चों को काट लिया था। बावजूद इसके प्रधान पाठक ललित शर्मा इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहे थे। ग्रामीणों ने भी उन्हें समझाया पर उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। जिसका परिणाम भी छात्र सुरक्षा मे लापरवाही के तौर पर देखने को मिला। प्राथमिक स्कूल के पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आदि को कल स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते समय आवारा कुत्ते ने काट लिया।

मिली जानकारी के अनुसार कुत्ते ने बच्चे के पैर में काटा है। बच्चे को इंजेक्शन लगवाया गया है। वहीं मामले में बिल्हा बीईओ भूपेंद्र कौशिक ने कहा कि बच्चे के अभिभावक को बुलाकर आवश्यक उपचार उपलब्ध करवा दिया गया है।

बीईओ ने जारी किया नोटिस

मामले में बिल्हा बीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला मानिकपुर संकुल केंद्र महमंद विकासखंड बिल्हा के प्रधान पाठक ललित शर्मा को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि हाल ही में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमतराई में पागल कुत्ते ने बहुत आतंक मचाया था। कुत्ते कभी भी बच्चों को काट सकते हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जिला बिलासपुर के द्वारा आदेश भी जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद आपके द्वारा एक कुत्ते को शाला में शरण देने से कभी भी शाला में अप्रिय घटना घट सकती है। आपका यह कृत्य उच्च कार्यालय के आदेशों का उल्लंघन है। इस संबंध में आप जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर जवाब देवें।

Tags:    

Similar News