CG School News: 163 स्कूल भवनों की मरम्मत कार्य में गड़बड़ी, FIR की मांग को लेकर अर्द्धनग्न प्रदर्शन...देखें वीडियो

CG School News: छत्तीसगढ़ में 163 स्कूल भवनों की मरम्मत कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये युवकों ने जांच की मांग को लेकर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ठेकेदारों पर आरोप लगाया कि सिर्फ 30 प्रतिशत ही मरम्मत का कार्य किया गया...

Update: 2025-10-07 10:01 GMT

CG School News: कांकेंर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड के 163 स्कूलों की मरम्मत कार्य में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। क्षेत्र के युवाओं ने मामले में जांच की मांग को लेकर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ठेकेदारों ने मरम्मत कार्य में लीपापोती कर 100 प्रतिशत मूल्यांकन कराकर पूरी राशि हजम कर ली। मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग प्रदर्शन कर रहे युवकों ने की है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, दुर्गकोंदल विकासखंड के 163 प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल के जर्जर भवनों के मरम्मत के लिए 6.63 करोड़ स्वीकृत हुआ था। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदारों ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर मरम्मत कार्य पूरा न कर गुणवत्ताहीन कार्य किया। इसके विरोध में दुर्गकोंदल के युवकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि ठेकेदारों ने मरम्मत कार्य सिर्फ 30 प्रतिशत ही किया। ठेकेदारों ने भवन मरम्मत कार्य में लीपापोती कर 100 प्रतिशत मूल्यांकन कराकर पूरी राशि हजम कर लिए। इसकी लिखित शिकायत और 7 अगस्त को धरना प्रदर्शन व 19 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्गुकोंदल का घेराव कर किया था, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस बात  से नाराज युवकों ने ब्लाक मुख्यालय दुर्गुकोंदल में अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर स्कूल भवन मरम्मत में गड़बड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही जांच में जिला शिक्षा विभाग के एक भी अधिकारी कर्मचारी को न शामिल करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News