CG School Education: 11 दिसंबर से सीजी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा: पालकों की जेब पर पड़ेगा बोझ, प्रश्न पत्र की छपाई का पैसा छात्रों से वसूलने DEO का फरमान

CG School Education: 11 दिसंबर से सीजी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो रही है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया था। अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र भी बोर्ड जारी करेगा। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के डीईओ के पत्र से साफ हो रहा है कि प्रश्न पत्र छपाई का पैसा पालकों से वसूला जाएगा। पढ़िए डीईओ का आदेश,10 वी व 12 वीं के छात्रों को कितनी राशि देनी होगी।

Update: 2025-12-04 10:32 GMT

CG Board Ki Ardhvaarshik Pariksha: रायपुर। 11 दिसंबर से सीजी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो रही है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया था। अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र भी बोर्ड जारी करेगा। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के डीईओ के पत्र से साफ हो रहा है कि प्रश्न पत्र छपाई का पैसा पालकों से वसूला जाएगा।

रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी स्कूलों के अलावा पीएम श्री,सेजेस व छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंद्ध जिले के स्कूलों के प्राचार्य को पत्र लिखा है। 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए 11 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का वितरण बोर्ड कार्यालय द्वारा किया जाना है। प्रश्न पत्र की छपाई के लिए बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स से राशि ली जानी है।

डीईओ कार्यालय से जारी पत्र में लिखा है कि 11 दिसंबर से 2025 से अर्धवार्षिक परीक्षा लिया जाना हैं। अर्धवार्षिक परीक्षा का अधिभार निर्धारित होने के कारण कक्षा 10वीं एवं 12वीं के प्रश्न पत्र छग माध्यमिक शिक्षा मंडल से संचालित शालाओं में जिला स्तर से छपवा कर दिया जाना है। जिसके लिए प्रति छात्र रू.35.00 की दर से कुल दर्ज कक्षा 10वीं और 12वीं की राशि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के बैंक कोटेक महिन्द्रा बैंक, रायगढ़ खाता कं. 4150001641 आंईएफसी कोड KKBK0006423 में जमा कर पावती 05 दिसंबर2025 तक परीक्षा शाखा में जमा करना सुनिश्चित करें।

दूसरे जिले के डीईओ भी जारी करेंगे आदेश

रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के माना जा रहा है कि इस आदेश की देखादेखी छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में पदस्थ डीईओ भी प्राचार्यों के नाम पत्र लिखकर अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों की छपाई के एवज में पालकों से राशि वसूलने के संबंध में आदेश जारी करेंगे।



Tags:    

Similar News