CG Pre Board Exam: प्राचार्यों को शोकॉज नोटिस: 10वीं–12वीं प्री बोर्ड परीक्षा: खराब रिजल्ट वाले स्कूल के प्राचार्यों को थमाया शोकॉज नोटिस

CG Pre Board Exam: जिले में स्कूलवार और विषयवार परीक्षा परिणामों की समीक्षा कर खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को कलेक्टर ने नोटिस थमाया है। ऐसे प्राचार्यों के खिलाफ कार्यवाही करने डीईओ को निर्देशित किया है।

Update: 2026-01-30 09:44 GMT

CG Pre Board Exam: राजनांदगांव। जिले में प्री-बोर्ड परीक्षा के पश्चात संस्थाओं के प्राचार्यों की बैठक में प्री बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा की गई और खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर डीईओ को ऐसे प्राचार्यों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी किया है।


प्रथम पाली में विकासखंड छुरिया और डोंगरगांव के संस्था प्रमुखों से कलेक्टर ने बात की। परिणाम संतोषजनक ना आने के पीछे के कारणों की जाकारी ली। कलेक्टर ने यह भी पूछा कि किन-किन मुख्य विषयों में बच्चे लगातार अनुत्तीर्ण की स्थिति में आ रहे हैं और उन कमजोर विषय के परिणामों को बेहतर करने के लिए संस्थावार किस प्रकार की कार्ययोजना बनाई जाए।

शहर के स्कूलों का रिजल्ट खराब

राजनांदगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतर्गत आने वाले सोमनी, स्टेट हाईस्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल, बल्देव प्रसाद हायर सेकंडरी स्कूल, बोरी, कन्हारपुरी, डिलापहरी आदि स्कूलों के संस्था प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। छुरिया एवं डोंगरगांव के 10वीं कक्षा के परिणाम खराबआने पर चांदो हायर सेकेंडरी स्कूल बखस्टोला, रामतराई एवं हालेकोसा के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित की जा रही है।

Tags:    

Similar News