CG News-शिक्षक की पिटाई: आर्थिक सर्वेक्षण में लगे शिक्षक को परिवार की जानकारी लेना पड़ा भारी...FIR दर्ज
Chhattisgarh Raigarh News : रायगढ़ I सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में लगी टीम पर दो आरोपियों ने हमला कर दिया। घर की जमीन के बारे में पूछे जाने से नाराज आरोपियों ने टीम में शामिल शिक्षक की पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए सर्वेदल निकला हुआ था। टीम में 36 वर्षीय शिक्षक ओंकार साव भी शामिल थे। उनकी पदस्थपाना खरसिया ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला मदनपुर में है। वे 19 अप्रैल को टीम में शामिल लक्ष्मी चौहान, लक्ष्मीन यादव व पद्मनी के साथ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में लगे हुए थे। 19 अप्रैल की दोपहर वे सर्वेक्षण के लिए ग्राम मदनपुर निवासी राधेश्याम गबेल के घर पहुँचे। वहां शिक्षक ने सर्वेक्षण के लिए जरूरी होने पर परिवार के भूमि की जानकारी मांगी। परिवार की भूमि के संबंध में जानकारी मांगने से नाराज परिवार के संतोष गबेल व सुनील गबेल ने शिक्षक ओंकार साव की पिटाई शुरू कर दी। उन्हें थप्पड़ों व मुक्कों से पीटा गया। दल में शामिल अन्य सदस्यों ने बीच- बचाव कर उन्हें छुड़ाया। जिसके बाद शिक्षक अपने दल में शामिल सदस्यों को लेकर खरसिया थाना पहुँचे और घटना की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आरोपी संतोष गबेल व सुनील गबेल के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने का अपराध दर्ज कर लिया है।