CG News: स्कूल में पीरियड न लेने पर संकुल समन्यक सस्पेंड, इस मामले में संकुल समन्वयक के निलंबन की पहली घटना
NPG न्यूज
जशपुर। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ है कि क्लास न लेने पर संकुल समन्वयक को सस्पेंड कर दिया गया है। जशपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने ये कार्रवाई की है। दरअसल, सरकार का साफ निर्देश है कि संकुल समन्वयकों को अपने स्कूल में तीन कक्षा लेना होगा। साथ ही अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना होगा। मगर प्रदेश में पांच हजार से अधिक संकुल समन्वयक हैं। अधिकांश संकुल समन्वयक क्लास नहीं लेते। CAC कक्षा न लेकर अधिकारियों की तरह धौंस जमाने और कार्यालय के चक्कर लगाने के लिए ही जाने जाते है ।
दिन भर नेतागिरी में लगे रहते हैं। जशपुर डीईओ का आदेश प्रदेश के लिए एक नजीर बनेगा। देखिए आदेश...