CG News-स्कूलों का समय बदला : स्कूल लगने का समय बदला, अब पौने 10 से नहीं... देखें डीईओ का आदेश...

CG News-स्कूलों का समय बदला : स्कूल लगने का समय बदला, अब पौने 10 से नहीं... देखें डीईओ का आदेश...

Update: 2023-04-01 15:25 GMT
CG News-स्कूलों का समय बदला : स्कूल लगने का समय बदला, अब पौने 10 से नहीं... देखें डीईओ का आदेश...
  • whatsapp icon

Full View

CG News- कोरबा. जिले में स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के पूर्व के आदेश के आधार पर डीईओ ने स्कूल संचालन के संबंध में नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक अब एकल पाली चलने वाले स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होंगे. वहीं, जहां दो पालियों में कक्षाएं लगती हैं, वहां प्राइमरी व मिडिल स्कूल की कक्षाएं सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक और हाई व हायर सेकंडरी की कक्षाएं सुबह 11.30 बजे से 4.30 बजे तक लगेंगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वेदव्रत शर्मा ने इस संबंध में डीईओ को पत्र लिखा था और स्कूलों के संचालन का समय बदलने की मांग की थी. उन्होंने पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का हवाला देकर स्कूलों के संचालन का समय 7.30 से 11.30 करने की मांग की थी.


गौरतलब है कि हर साल अप्रैल महीने में तापमान बढ़ने के कारण स्कूलों का समय बदला जाता था. इस साल मार्च महीने में द्रोणिका और चक्रवात के प्रभाव से बीच-बीच में बारिश होती रही. इस वजह से अब तक स्कूलों का समय बदलने के संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया था.

Tags:    

Similar News