CG News: इस जिले के शिक्षकों को मिलेगा 10 दिन का अतिरिक्त अर्जित अवकाश, सर्व शिक्षक संघ की पहल पर DEO ने जारी किया आदेश...

Update: 2023-02-21 08:02 GMT
CG News: इस जिले के शिक्षकों को मिलेगा 10 दिन का अतिरिक्त अर्जित अवकाश, सर्व शिक्षक संघ की पहल पर DEO ने जारी किया आदेश...
  • whatsapp icon

NPG न्यूज

Korba News: कोरबा जिले के शिक्षकों को अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत होने के कारण 10 दिन का अतिरिक्त अर्जित अवकाश का लाभ मिलेगा इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने कोरबा जिले के सर्व आहरण संवितरण अधिकारी ( DDO) के नाम पर स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है ।


दरअसल सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव और उनकी टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर शासन के पूर्व आदेश के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में पदस्थ सभी विभागों तथा सभी श्रेणी के कर्मचारियों को वर्ष में 10 दिन अतिरिक्त अर्जित अवकाश के लिए ज्ञापन सौंपा था जिस पर पहल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है । आदेश जारी होने के बाद सर्वशिक्षक संघ कोरबा के प्रदेश महासचिव विपिन यादव, जिला संयोजक मुकुंद उपाध्याय, जिला अध्यक्ष कृति लहरे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनय शुक्ला, महासचिव जय कुमार राठौर, कोषाध्यक्ष बबलू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष (कोरबा) मनोज लहरे, ब्लॉक अध्यक्ष (कटघोरा) संतोष थवाईत कार्यकारी सदस्य ब्यास नारायन पटेल आदि सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद दिया है।

Tags:    

Similar News