CG NEWS: दो प्राचार्यों का तबादला, एक बनीं प्रभारी डीईओ और दूसरे को मिली सहायक संचालक कुर्सी

CG NEWS: स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने एक आदेश जारी कर दो प्राचार्यों का तबादला के साथ ही नई पदस्थापना आदेश जारी कर दिया है। एक प्राचार्य को प्रभारी डीईओ व दूसरे प्राचार्य को सहायक संचालक कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। देखें आदेश

Update: 2024-12-31 13:25 GMT

CG NEWS: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा एक आदेश जारी कर भारती प्रधान प्राचार्य ई संवर्ग व आदित्य चांडक प्राचार्य ई संवर्ग का तबादला कर दिया है। भारती प्रधान को प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी कोंडागांव व आदित्य चांडक को सहायक संचालक कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर पदस्थ कर दिया है।

जारी स्थानांतरण व पदस्थापना आदेश में यह भी साफतौर पर लिखा गया है कि अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक यह व्यवस्था की जा रही है। अवर सचिव ने अपने आदेश से मुख्यमंत्री छग शासन के अलावा चीफ सिकरेट्री के अवर सचिव, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, कलेक्टर रायपुर व कोंडागांव, संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर व जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर व कोंडागांव को जानकारी दी है।



Tags:    

Similar News