CG News: कड़कड़ाती ठंड के बीच कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी महिलाएं: अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग
Anukampa Niyukti Ko Lekar Pradarshan: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात अनुकंपा नियुक्ति संघ से जुड़ी महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वह अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन (Anukampa Niyukti Ko Lekar Pradarshan) पर बैठ गई। कड़कड़ाती ठंड के बीच देर रात तक यह प्रदर्शन चलता रहा।
CG News
Anukampa Niyukti Ko Lekar Pradarshan: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात अनुकंपा नियुक्ति संघ से जुड़ी महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वह अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन (Anukampa Niyukti Ko Lekar Pradarshan) पर बैठ गई। कड़कड़ाती ठंड के बीच देर रात तक यह प्रदर्शन चलता रहा।
कड़कड़ाती ठंड के बीच की अनुकंपा नियुक्ति की मांग
10 नवंबर की रात 11 बजे के आसपास अनुकंपा नियुक्ति संघ से जुड़ी महिलाएं कलेक्ट्रट के बाहर बैठ गई। कड़कड़ाती ठंड के बीच देर रात तक वह अनुकंपा नियुक्ति की मांग करती रही। ये सभी महिलाएं दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन है, जो कि लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही है। प्रदर्शन की सूचना के बाद प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन को खत्म किया।
1200 दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिवार को इंतजार
कलेक्ट्रेट के बाहर देर रात प्रदर्शन करने पहुंचे दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों ने कहा कि प्रदेश में 1200 दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिवार ऐसे हैं, जो नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने सरकार बनने पर अनुकंपा नियुक्ति का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के महीनों बीत जाने के बाद भी प्रक्रिया शुरु नहीं की गई।
प्रदेशभर में आंदोलन तेज करने की चेतावनी
इसी के साथ ही दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों ने कहा कि अक्टूबर में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी। तब उन्होंने जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरु नहीं हुई, तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।