CG के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिला प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन, रखी ये मांगें...

Update: 2024-01-10 14:52 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने कल स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलकर अशासकीय स्कूलों की लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की। शिंक्षा मंत्री ने इन समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है।

ये हैं प्रमुख मांगे:-

1. 22-23 तक की आर.टी.ई. की रुकी हुई प्रतिपूर्ति राशि को अविलंभ स्कूलों के खाते में हस्तांतरित किया जाये.

2. पिछले 12 वर्षों से आर.टी.ई. की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है. इसे 15000 तक बढाया जाये.

3. बसों की फिटनेस अवधि छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष है जबकि देश के अधिकांश राज्यों में यह अवधि 15 वर्ष है . बसों की फिटनेस अवधि छत्तीसगढ़ में भी 15 वर्ष किया जाये.

4. निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए.

5. गणवेश की राशि 540 रुपए से बढ़कर ₹2000 की जाए.

6. बजट में आर.टी.ई. की प्रतिपूर्ति राशि हेतु 65 करोड़ का प्रावधान है जबकि इतने सालों में छात्र संख्या बढ़ने के कारण यह राशि अब पर्याप्त नहीं है . इसे बढ़ाकर 100 करोड़ किया जाना चाहिये.

Full View

Tags:    

Similar News