CG Board Practical Exam: 10वीं–12वीं बोर्ड की आज से 20 जनवरी तक होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं, अनुपस्थिति पर नहीं मिलेगा मौका
CG Board Practical Exam: 10वीं–12वीं बोर्ड की आज से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं जो बीस जनवरी तक चलेंगी। इसमें विद्यार्थियों को उपस्थित रहना जरूरी है अनुपस्थिति पर दोबारा मौका नहीं मिलेगा। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए मंडल से बाह्य परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। वहीं मंडल के अधिकारी परीक्षा के दौरान आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।
CG Board Practical Exam: रायपुर। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा आज 1 जनवरी से प्रारंभ हो गई हैं। बाह्य परीक्षकों की उपस्थिति में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा।
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस बार 20 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इसके कारण ही प्रैक्टिकल परीक्षा भी 10 दिन पहले होगी। मंडल ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 1 से 20 जनवरी की तिथि तय की है। हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य अपनी सुविधा के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए माशिमं ने पहले ही गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसके नियमों के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बाह्य परीक्षक की नियुक्ति माशिमं से
स्कूल अपनी मर्जी से बाह्य परीक्षक नियुक्त नहीं कर सकते, यदि ऐसा किया जाता है, तो प्रैक्टिकल परीक्षा मान्य नहीं की जाएगी। वहीं आंतरिक परीक्षक की नियुक्ति संस्था स्तर पर की जाएगी। संस्था स्तर पर विषय शिक्षक को ही आंतरिक परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। प्रोजेक्ट वर्क के लिए बाह्य परीक्षक की नियुक्ति मंडल द्वारा नहीं की जाएगी।
होगा आकस्मिक निरीक्षण
मंडल के अधिकारी प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। ऐसे में प्रैक्टिकल परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए संपन्न कराने निर्देशित किया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षा हेतु गत वर्षों की बची हुई उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग किया जाएगा। कमी होने पर स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करने कहा गया है। पात्रता के अभाव में निरस्त किए गए विद्यार्थियों के प्रायोगिक अंक मंडल द्वारा अमान्य किए जाएंगे।
अनुपस्थिति पर नहीं मिलेगा दोबारा मौका
प्रैक्टिकल परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसकी जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। अनुपस्थित विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में विशेष अनुमति नहीं मिलेगी और न ही दोबारा अवसर दिया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षा माशिमं द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षक की उपस्थिति में संपन्न होगी।