CBSE एग्जाम अलर्ट: सीबीएसई 10th और 12th के टर्म-2 एग्जाम 26 से, इन बातों का रखें ध्यान
रायपुर, 25 अप्रैल 2022। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीख तय कर दी है। दोनों ही परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा 24 मई, जबकि बारहवीं की परीक्षा 15 जून को समाप्त होगी।
सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए थे कि प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर संबंधित स्टूडेंट्स को दिए जाएं। स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से प्रवेश पत्र हासिल कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस पर नाम, रोल नंबर और परीक्षा केंद्र समेत कई अन्य जरूरी जानकारी दी गई हैं।
सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों की ही टर्म-2 परीक्षाओं का आयोजन कल 26 अप्रैल, 2022 से शुरू हो रहा है। शेड्यूल के अनुसार दसवीं कक्षा के छात्रों को पेंटिंग और भाषा की परीक्षा में शामिल होना होगा। वहीं, 12वीं की परीक्षा उद्यमिता और सौंदर्य और कल्याण से शुरू होगी। दसवीं का पहला मेजर विषय 27 अप्रैल को अंग्रेजी और साहित्य होगा। इसी तरह 12वीं के लिए पहला मेजर विषय हिंदी का होगा जो कि 2 मई, 2022 को निर्धारित है।
स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
-कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें।
-हड़बड़ी से बचने के लिए समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंचे।
-काले और नीले रंग के बॉलपाइंट पेन से ही उत्तर पुस्तिका में लिखें।
-प्रश्नपत्र हल करने से पहले अच्छी तरह पढ़ लें।
-कठिन प्रश्नों को हल करने के बजाय सरल प्रश्नों से शुरुआत करें।
-समय का ध्यान रखें।