Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता
Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। युवा भारत संयपुर/भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं अर्पित तिवारी उपनिदेषक (युवा भारत) व विद्यालय रेड रिबन क्लब, IIC, SHG, पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अभियान को उद्देश्य युवाओं एवं समाज को एच. ओई.वी. से संबंधित सही जानकारी प्रदान करना तथा भ्रांतियों को दूर करना था इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 50 छात्रों ने भाग लिया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि एड्स के बचाव के लिए जागरूकता सर्तकता व सही जानकारी अत्यंत सूर्वधन आवश्यक है।
महाविद्यालय के चेयरमैन सुशील शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करते है। उन्होने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्रों में सुरक्षित जीवन स्वस्थ्य भविष्य, एड्स से डरे नहीं जानकारी अपनाए जैसे संदेशों से पोस्टर प्रदर्शित किया प्रतियोगिता में प्रथम-जयश्री विस्वास, द्वितीय-सुहानी सिंह, तृतीय-चारू निरालाए एवं चतुर्थ-अभिषेक लकरा व आंकाक्षा मेशश्राम स्थान पर रहें।