Balrampur News: ये भी गजब है: 9 साल से गैरहाजिर है भृत्य, अब याद आयी तो दिया नोटिस...
Balrampur News: एक सरकारी दफ्तर का भृत्य नौ साल से नौकरी पर नहीं आ रहा है। अब तक उसके नौकरी पर आने का इंतजार करते हुए उसे अनुपस्थित माना जाता रहा। अब अचानक नौ साल बाद याद आयी तो उसे कार्य पर हाजिर होने का नोटिस देकर स्पष्टीकरण पेश करने को कहा गया है।
Balrampur News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के जिलों में अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं। एक सरकारी दफ्तर का भृत्य नौ साल से नौकरी पर नहीं आ रहा है। अब तक उसके नौकरी पर आने का इंतजार करते हुए उसे अनुपस्थित माना जाता रहा। अब अचानक नौ साल बाद याद आयी तो उसे कार्य पर हाजिर होने का नोटिस देकर स्पष्टीकरण पेश करने को कहा गया है।
मामला है बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के उपसंचालक कृषि कार्यालय का। उपसंचालक कार्यालय का भृत्य जीवनदास 27 मई 2016 से आज तक अनुपस्थित है। इनके साथ दो लोग कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया है कि जिले में कृषि विभाग के अंतर्गत तीन कर्मचारी अपने कर्तव्य से लंबे समय से अनुपस्थित हैं। जिनमें विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्मिथलेश कुमार सिंह 20 फरवरी 2023 से और कुसमी के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी रवि प्रकाश मिंज 05 अप्रैल 2023 से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से कार्य पर उपस्थित होने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देशित किया जा चुका है। परंतु आज पर्यन्त तक उक्त कर्मचारी कार्य पर उपस्थित नहीं हुए हैं। उप संचालक कृषि ने कहा कि संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा एक तरफा कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।