पूर्व OSD की गिरफ्तारी पर NPG से बोले डॉ रमन सिंह “प्रकरण को लेकर पुलिस से जानकारी माँगी है, पहले तथ्यों को देख तो लूँ.. अभी से कुछ कहना सही नहीं है”…. देर रात हुई थी ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी

Update: 2020-01-09 08:40 GMT
पूर्व OSD की गिरफ्तारी पर NPG से बोले डॉ रमन सिंह “प्रकरण को लेकर पुलिस से जानकारी माँगी है, पहले तथ्यों को देख तो लूँ.. अभी से कुछ कहना सही नहीं है”…. देर रात हुई थी ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी
  • whatsapp icon

रायपुर,9 जनवरी 2020। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निज सहायक रहे ओपी गुप्ता की नाबालिग से अनाचार के मसले पर हुई गिरफ़्तारी पर डॉ रमन सिंह ने बेहद संतुलित बयान दिया है। उन्होंने मामले के तथ्यों को देखने की बात कही है।
बिलासपुर कार्यक्रम में रवाना होने के दौरान डॉ रमन सिंह ने NPG से दूरभाष पर कहा –

मैंने प्रकरण को लेकर पुलिस से जानकारी माँगी है, मुझे तथ्यों को देखना है.. अभी से कुछ कहना कि यह पॉलिटिकल षड़यंत्र है जल्दबाज़ी है..”

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नीजि सहायक के पॉस्को मसले पर गिरफ़्तारी के मसले ने सूबे में सनसनी फैला दी है। भाजपा की ओर से डॉ रमन सिंह के अलावा अधिकृत रुप से और कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News