Chhattisgarh Top News Today: रिसेप्शन से ठीक पहले दूल्हा-दुल्हन के विवाद में दोनों की हुई मौत, छापे के बाद लौटी ईडी की टीमें, कल रायपुर पहुंचेंगे नए राज्यपाल, 23 को आएंगे खड़गे, सोनिया और राहुल, ओपीएस को लेकर गफलत बढ़ी...

Update: 2023-02-21 16:28 GMT

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। राजधानी रायपुर में देर शाम एक बड़ी घटना हो गई। रिशेप्सन के लिए तैयार हो रहे दूल्हा-दुल्हन के बीच बंद कमरे में ऐसा विवाद हुआ कि दूल्हा ने चाकू मारकर नवब्याहता की हत्या कर दी। और फिर खुद को चाकू मार लिया। कांग्रेस नेताओं के यहां छापे के बाद ईडी की टीमें लौट गईं। नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल रायपुर पहुंचे। तो उधर कांग्रेस अधिवेशन के लिए 23 फरवरी को मल्लिकार्जुन, सोनिया और राहुल गांधी रायपुर पहुंचेंगे। ओपीएस के विकल्प फार्म भरने को लेकर शिक्षकों में गफलत बढ़ती जा रही है। देखिए आज की बड़ी खबरें...


Live Updates
2023-02-21 16:41 GMT

CG बिग ब्रेकिंग: दूल्हा-दुल्हन की हत्या: रिशेप्शन से पहले दूल्हे ने दुल्हन को चाकू से गोदकर मार डाला, फिर उसी चाकू से खुद को मारा... 

ED की टीमें लौटी : कांग्रेस नेताओं के घर से लौटी ईडी की टीमें, सुबह आरपी सिंह को छोड़ा; देवेंद्र यादव और विनोद तिवारी ने दी चुनौती 

3 Photo: राज्यपाल को स्टेट हैंगर पर दी गई भाव-भीनी विदाई, विशेष विमान से मणिपुर रवाना, कल आएंगे नए राज्यपाल...

VIDEO-कांग्रेस राष्ट्रीय महाधिवेशन: 23 को खड़गे, सोनिया-राहुल आएंगे 24 को, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में तय होंगे मुद्दे... 

OPS न्यूज: डायरेक्टर बोल रहीं विकल्प नहीं भरने से वेतन नहीं रुकेगा, DEO दे रहे लिखित में वेतन रोकने का आदेश... 

CG-6 पटवारी सस्पेंड, एक RI भी निलंबित, राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही से कलेक्टर भड़के...

Vedio सीएम भूपेश बोले...पुरानी मोटरसायकिल लेकर आए मूणत के पास इतना पैसा कहां से कि शादी में करोड़ों बहा दिए...अडानीजी को समझना चाहिए...दो पनौती छत्तीसगढ़ से गए हैं, वे जिसके साथ थे वे डूबे 

CEO सुब्रमणियम... जिन्हें PMO में रखने के लिए मनमोहन सिंह ने दुखी होकर रमन सिंह को पत्र लिखा था, जानिये कौन हैं Ex IAS सुब्रमणियम 

7 मंजिला भव्य सर्किट हाउस नवा रायपुर में, एक VVIP समेत 6 सुइट और 22 कमरे, लग्जरी ट्रांजिट हॉस्टल भी, CM भूपेश ने किया लोकापर्ण...

10 यात्री सुविधा: छत्तीसगढ़ की 19 ट्रेनों में नई तकनीक वाले LHB कोच, अधिक बर्थ होने से अधिक कन्फर्म बर्थ की सुविधा... 

Tags:    

Similar News