भूपेश का भरोसे वाला बजट
महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार की संवेदनशील पहल
रायपुर 20 मार्च 2023 । छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट कहा। सरकार ने 1 लाख 12 हजार 708 करोड़ का बजट पेश करते हुए इसे आम जनता की तरक्की, खुशहाली और समृद्धि का बजट बताया। इस बजट में मुख्यमंत्री ने सृदृढ़ और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की नींव रखी है। 3500 करोड़ के राजस्व आधिक्य का यह बजट मुख्यमंत्री के कुशल वित्तीय प्रबंधन का आईना है। यह बजट अर्थव्यवस्था की मजबूती, बेहतर वित्तीय अनुशासन और कुशल प्रबंधन का बेहतरीन नमूना है। भविष्य की ठोस बुनियाद के साथ आम जनता की समृद्धि और सभी वर्गों के कल्याण और रोजगार मूलक विकास कार्यों के लिए सार्थक और सुदृढ़ प्रयास है। ग्रामीण क्षेत्र एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ शिक्षित बेरोजगारों को ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी के लिए₹ 6800 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिये विस्तार। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए प्रति माह ₹500 की गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि दुगुनी कर दी गयी है। छात्रवृत्ति की राशि 1000 से बढ़ाकर 1500 रू. प्रतिमाह और छात्रावास के विद्यार्थियों को भोजन सहायता योजना के तहत दी जानी वाली राशि 700 से बढ़ाकर 1200 रूपए प्रति माह किया जाना प्रशंसनीय है। बजट ने विकास को एक नई दिशा दी है। प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से सक्षम हुए हैं। युवाओं के हाथ में रोजगार के अवसर आये। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति परंपरा तीज त्यौहार पुनर्जीवित होगा, माता कौशल्या के मंदिर से लेकर राम वन गमन पथ का नव निर्माण हुआ। जिसने देश विदेश के लोगों को पर्यटन के दृष्टि से छत्तीसगढ़ आने को मजबूर किया। हर वर्ग के साथ न्याय की अवधारणा को परिपूर्ण करने वाला यह पांचवा बजट था।
बजट में कोई नया कर नहीं
बजट में वर्ष 2023-24 के लिये कोई भी कर नहीं लगाने का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही बजट में आने वाले साल में राज्य के अपने राजस्व में 26 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित हैं यह इस बात का प्रमाण है कि वर्तमान सरकार उत्पादकता पर जोर दे रही है, जिससे बिना कर वृद्धि के राज्य का राजस्व 26 प्रतिशत तक बढ़ रहा है। राज्य की अपनी राजस्व प्राप्तियां 56200 करोड़ है, जो केन्द्र से प्राप्त राजस्व 49800 करोड़ से कहीं अधिक है, यह भी आत्म निर्भर छत्तीसगढ़ का प्रमाण है।
2 लाख 30 हजार घर बनाएंगे
प्रधानमंत्री आवास के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 42 हजार 289 आवास पूर्ण हो चुके है। भारत सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये छत्तीसगढ़ को 2 लाख 30 हजार ग्रामीण आवास बनाने का लक्ष्य दिया है। जिस लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने भूपेश बघेल सरकार ने इस बजट में 3 हजार 238 करोड़ का प्रावधान किया है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि 50 हजार
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की घोषणा बजट में की है। इसके लिए बजट में 38 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
शुरू होगी कौशल्या समृद्धि योजना
बजट में महिलाओं के आर्थिक समृद्धि और स्व-रोजगार के लिए नई योजनाओं का प्रावधान भी किया है। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल्या समृद्धि योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है। इसके लिए नवीन मद में 25 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
शुरू होगी मुख्यमंत्री बाल उदय योजना
बजट में बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर जाने की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने की घोषणा करने के साथ ही वहां से बाहर जाने वाले युवक-युवतियों के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री बाल उदय योजना शुरू करने का प्रावधान किया है। इसके लिए बजट में एक करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा यूनिफाईड डिजिटल एप्लीकेशन योजना शुरू करने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पोषण, बाल विकास के साथ अधोसंरचना विकास के लिए प्रावधान
बजट में नगरीय क्षेत्रों में 100 आंगनबाड़ियों के लिए 12 करोड़ रूपए, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लिए 160 करोड़ रूपए, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के लिए 8 करोड़ रूपए, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के लिए 844 करोड़ रूपए, एकीकृत बाल संरक्षण योजना के लिए 124 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि भी बढ़ाई गई
निराश्रितों, बुजुर्ग, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए प्रति माह की गई है। इससे इन वर्गों को जीवन-यापन के लिए सहारा मिल सकेगा।
थर्ड जेंडर के लिए नवा पिल्हर योजना शुरू होगी
उभयलिंगी व्यक्तियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए नई पहल करते हुए नवा पिल्हर योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत उभयलिंगी व्यक्तियों के शिक्षण-प्रशिक्षण तथा रोजगार हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता की जायेगी। इसके लिए बजट में 25 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।
सियान हेल्पलाईन सेंटर बनाए जाएंगे
वरिष्ठ नागरिकों, उभयलिंगी व्यक्तियों, विधवा परित्यक्ता महिलाओं एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं के ऑनलाईन समाधान हेतु सियान हेल्पलाईन सेंटर एवं टोल फ्री नंबर की स्थापना के लिए एक करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के संचालन हेतु नवीन सेटअप का प्रावधान भी बजट में किया गया है।
'नवा छत्तीसगढ़ बनने का संबल'
0 जो आपने हम पर जताया, ये उसी भरोसे का बजट है। जिसने छत्तीसगढ़ को नवा छत्तीसगढ़ बनने का संबल दिया। वही भरोसा है जो आपने हमारी सरकार, हमारे घोषणा पत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी जन कल्याणकारी सोच पर जताया है। सरकार बनते ही हमने बापू के ग्राम सुराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था। इस दौरान बीते सालों में चुनौतियां भी आईं। जिससे आप परिचित हैं, चाहे कोरोना वायरस हो या अन्य चुनौतियां। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि इन चुनौतियों को चीरते हुए हम बाहर निकलें। आज सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से छत्तीसगढ़ एक है। यह आपके भरोसे का परिणाम है कि देश में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक है। छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी है। धान खरीदी का रिकॉर्ड भी छत्तीसगढ़ ने तोड़ा। आदिवासियों के लिए नई योजनाएं पहुंची। स्वास्थ्य शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल आज देश की अन्य सरकारें अपना रही हैं। एक वक्त ऐसा था जब छत्तीसगढ़ के नाम से नक्सल हिंसा की घटनाएं याद आती थी। पर्यटकों के दिमाग में प्रश्न चिन्ह आया करते थे। मगर छत्तीसगढ़ में हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट लीग हुई, पहली बार हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ने हम सभी का गौरव बढ़ाया। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का भी हाल ही में आयोजन हुआ। अचानक इतना कुछ बदल गया है कि अब देश के लोग छत्तीसगढ़ आने को उत्सुक हैं। प्रदेश में बॉलीवुड के कलाकार फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। पर्यटकों में भी शानदार वृद्धि हुई है। हमारा राज्य देश को नई राह दिखा रहा है। ये सपनों को नई हकीकत देने वाला भरोसे का बजट है।
-भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री