CG News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: पं. हरिशंकर कॉलेज में विशेष योग सत्र का आयोजन
आज 21 जून 2025 को पूरे विश्व में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम “योग, स्वास्थ्य एवं शांति की ओर एक कदम" रही, जो कि शारिरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में इस अवसर पर विशेष योग सत्र और ध्यान क्रियाओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, छात्र छात्राओ ने भाग लिया।
CG News: रायपुर: आज 21 जून 2025 को पूरे विश्व में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम “योग, स्वास्थ्य एवं शांति की ओर एक कदम" रही, जो कि शारिरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में इस अवसर पर विशेष योग सत्र और ध्यान क्रियाओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, छात्र छात्राओ ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत सूर्यनमस्कार, प्रार्थना और ओंकार की ध्वनि से हुई। इसके पश्चात् योग विशेषज्ञों द्वारा योग, आसनों औरप्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शारिरिक व्यायाम नही है बल्कि यह आत्म अनुशासन, मानसिक शांति और अध्यात्मिक जागरूकता का माध्यम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। इस अवसर पर NSS, SHG, IIC, NCC, Red Ribbon Club के सदस्य, योग विभाग से जुड़े सभी प्राध्यापकों और छात्र- छात्राओं ने संकल्प लिया हम सब योग को ना केवल अपनायेंगे बल्कि इसका संदेश जन- जन तक पहुचायेंगे, इस प्रकार अंत में शांति मंत्र के साथ सभी लोगों ने अपने अंदर एक अदभुत् सामर्थ्य का अनुभव किया ।