धर्मेंद्र की बड़ी मुश्किले, नया रेस्टोरेंट He Man हुआ सील, जानें इसकी वजह

Update: 2020-03-08 08:32 GMT
धर्मेंद्र की बड़ी मुश्किले, नया रेस्टोरेंट He Man हुआ सील, जानें इसकी वजह
  • whatsapp icon

मुंबई 8 मार्च 2020। खबर आ रही है कि धर्मेन्द्र का He Man रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेस्टोरेंट को अवैध निर्माण के चलते सील किया गया है। खबरें हैं कि इस रेस्टोरेंट पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। नगर निगम अधिकारी रेस्टोरेंट पहुंचे और यहां उन्होंने मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर नोटिस लगा दिया।

इस कार्रवाई के बारे में बात करते हुए नगर निगम उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि अवैध निर्माण के चलते हमने बीते साल कई भवन मालिकों को नोटिस दिए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया इसलिए हमने यह कार्रवाई की है।

बता दें कि धर्मेंद्र ने खुद इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था। धर्मेंद्र ने रेस्टोरेंट की अनाउंसमेंट करते हुए कहा था, ‘प्रिय मित्रों, मेरे रेस्तरां ‘गरम धरम ढाबा’ की कामयाबी के बाद, अब मैं घोषणा कर रहा हूं हम लोग खेतों से सीधे खाने की टेबल के कॉन्सेप्ट वाले रेस्तरां (ढाबा) ‘ही मैन’ की शुरुआत करने जा रहा हूं। मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं। आप सबको ढ़ेर सारा प्यार।’

धर्मेंद्र कुछ दिनों से फिल्मों से दूर हैं। वह इन दिनों अपने फार्म हाउस में रह कर खेती कर रहे हैं। वह लास्ट फिल्म ‘यमला पगला दिवाना फिर से’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सनी और बॉबी देओल भी थे।

Tags:    

Similar News