DGP अवस्थी लेंगे नक्सल अभियान की बड़ी बैठक…. जगदलपुर में राज्य के पुलिस अफसरों व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ करेंगे नक्सल मोर्चे पर चर्चा … नक्सलियों को जवाब देने के मद्देनजर बनेगी रणनीति

Update: 2020-03-14 15:01 GMT

रायपुर 14 मार्च 2020। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के मद्देनजर डीजीपी डीएम अवस्थी एक बड़ी बैठक लेने जा रहे हैं। सोमवार को डीजीपी डीएम अवस्थी जगदलपुर में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में राज्य पुलिस के अधिकारी के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी भी शामिल हैं।

बैठक में बस्तर संभाग के आईजी, सीआरपीएफ के आईजी, डीआईजी, बीएसएफ और आईटीबीपी के डीआईजी एवं बस्तर संभाग के सभी जिलों के एसपी हिस्सा लेंगे। बैठक में नक्सल अभियान की रणनीति को लेकर चर्चा की जायेगी।

आपको बता दें कि शनिवार की शाम नक्सलियों ने सीएएफ जवानों पर हमला कर दिया था। इस घटना में दो जवान शहीद हो गये थे, वहीं दो जवान जख्म हो गये थे। ये सभी जवान रोड निर्माण की सुरक्षा में लगे थे, तभी घात लगाकर जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें सीएएफ के दो जवान शहीद हो गये।

Similar News