सेक्स टॉय, पोर्न फिल्मों का शौक़ीन था फर्जी बाबा! दिल्ली पुलिस की जांच में निकले चौंकाने वाले राज
Baba Chaitanyanand Sex Scandal: देश की राजधानी में लड़कियों के यौन शोषण मामले में गिरफ्तार तथाकथित बाबा चैतन्यानंद से पूछताछ का सिलसिला जारी है। NPG News को मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले राज़ सामने आए हैं।
नई दिल्ली। देश की राजधानी में लड़कियों के यौन शोषण मामले में गिरफ्तार तथाकथित बाबा चैतन्यानंद से पूछताछ का सिलसिला जारी है। NPG News को मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले राज़ सामने आए हैं। बाबा के कमरे से सेक्स टॉय, पॉर्न मैटेरियल वाली 5 सीडी और संदिग्ध डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं।
आरोपी बाबा के कमरे से सेक्स टॉय और पॉर्न सीडी बरामद17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का केस दर्जमोबाइल में जासूसी ऐप और फर्जी फोटो मिलेतीन महिला सहयोगी भी जांच के घेरे मेंफरारी के दौरान लंदन नंबर से बातचीत करता था
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
बुधवार को पुलिस की टीम बाबा को आश्रम लेकर गई और उसके निजी कमरे की तलाशी ली। इसी दौरान तीन फोटो बरामद हुए, जिनमें बाबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के एक अन्य नेता के साथ दिख रहा था। पुलिस ने साफ किया है कि ये तीनों तस्वीरें फर्जी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी बाबा Compulsive Sexual Behavior से ग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। तलाशी के बाद टीम बागेश्वर, अल्मोड़ा और उन जगहों पर भी गई जहां फरारी के दौरान वह रुका था।
छात्राओं का यौन शोषण और जासूसी
जांच में ये भी सामने आया है कि दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद न केवल उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था, बल्कि महिलाओं और कर्मचारियों की गुप्त तस्वीरें खींचता था। उसके मोबाइल से एक सीसीटीवी मॉनिटरिंग ऐप भी मिला है, जिसके ज़रिए वह छात्रावास और परिसर पर नज़र रखता था।
एक छात्रा ने NPG News से कहा, हमें धमकी दी जाती थी कि अगर विरोध किया तो पढ़ाई और करियर खत्म कर देंगे। हम बेहद डरे हुए थे।
तीन महिला सहयोगी भी जांच के घेरे में
दिल्ली पुलिस ने आरोपी बाबा का सामना उसकी तीन महिला सहयोगियों से भी कराया है। ये तीनों आपस में बहनें हैं। इनमें से एक संस्थान की डीन और बाकी दो वार्डन थीं। आरोप है कि इन्होंने छात्राओं को धमकाकर उनके फोन से अश्लील चैट्स और मैसेज डिलीट कराए।
चैट्स और महंगे गिफ्ट्स का जाल
पुलिस की जांच में आरोपी बाबा की निजी चैट्स भी सामने आई हैं। इनमें वह महिलाओं से अश्लील बातचीत करता दिख रहा है। एक चैट में उसने महिला को रिझाने के लिए गले लगाने और चूमने वाले इमोजी भेजे, साथ ही ऑनलाइन भुगतान भी किया।
आरोपी खुद को बड़ा प्रभावशाली बताने के लिए महंगे गहने और उपहार देता था। उसका दफ्तर एक महंगे होटल जैसा सजाया गया था, ताकि आने वालों को वह अपनी शान-ओ-शौकत से प्रभावित कर सके।
फर्जी दावे और झूठी धमकियां
जांच में पता चला है कि फरारी के दौरान उसने लंदन के नंबरों से कॉल की, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। इतना ही नहीं, उसने भारत के प्रधान न्यायाधीश और प्रधानमंत्री कार्यालय से करीबी होने के झूठे दावे भी किए।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, “चैतन्यानंद को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। वह पूछताछ में बार-बार झूठ बोल रहा है और गोलमोल जवाब देता है।” दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले की जांच तेजी से की जा रही है। मामले से जुड़े कई डिजिटल और भौतिक सबूत जब्त कर लिए गए हैं।