कोरोना से मौत: स्वास्थ्य विभाग के स्टेट प्रवक्ता और ज्वाईंट डायरेक्टर डॉ सुभाष पांडेय नहीं रहे, कोरोना संक्रमित होने पर 2 दिन पहले एम्स में हुए थे भर्ती

Update: 2021-04-14 00:33 GMT

रायपुर,14 अप्रैल 2021। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता और ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ सुभाष पांडेय का उपचार के दौरान एम्स में निधन हो गया है। डॉ सुभाष पांडेय बेहद मिलनसार और सहयोगी भाव के थे।
उन्हें दो दिन पूर्व एम्स में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों की अथक कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ड्यूटी के दौरान ही शुक्रवार को उन्हें फीवर हुआ था, जिसके बाद शनिवार और रविवार को उनका घर पर इलाज चला सोमवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। कल देर शाम उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था। आज सुबह उनका निधन हो गया।

Tags:    

Similar News