डेथ सर्टिफिकेटः कोरोना से डेथ सर्टिफिकेट बनाने हर जिले में बनाई जाएगी कमेटी, इस कमेटी के पास करना होगा आवेदन

Update: 2021-09-25 10:50 GMT

रायपुर, 25 सितंबर 2021। कोरोना से मृत्यु का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए छत्तीसगढ़ के हर जिलों में एक कमेटी बनाई जाएगी। अतिरिक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में बनने वाली इस कमेटी में जिलों के सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष, पल्मनरी स्पेशलिस्ट भी शामिल होंगे। ये आईसीएमआर की ओर से जारी गाइडलाइन के आधार पर मामले का परीक्षण करेंगे और सर्टिफिकेट जारी करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में इस कमेटी को कोविड 19 मृत्यु विनिश्चियन समिति नाम दिया गया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कोरोना से मृतकों के परिजनों को अनुदान के रुप में 50-50 हजार रुपए देने का आदेश जारी किया था। स्वास्थ्य विभाग ने जो कमेटी बना दी है, मृतक के परिजन यहां कोरोना से मृत्यु का प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Similar News