Hardoi Yuvati Gundayi: रिवॉल्वर रानी की गुंडई! पंप कर्मचारी पर तानी रिवॉल्वर, बोली- इतनी गोली मारूंगी कि...

Update: 2025-06-16 11:35 GMT

Hardoi Yuvati Gundayi: हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद नगर क्षेत्र में  उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने CNG पंप में तैनात पंप कर्मचारी पर अपने पिता की रिवॉल्वर तान दी। इस दौरान उसने कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पापा को हाथ लगाने की, इतनी गोली मारूंगी कि परिवार वाले पहचान नहीं पाएंगे। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास खड़े लोगों ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को वहां से दूर किया। यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा की विषय बन गई है। 

पढ़िए पूरा मामला

यह पूरा मामला रविवार रात का है। बताया जा रहा है कि शाहाबाद मोहलला गिगीयानी का रहने वाला एहसान खान अपने परिवार के साथ कार से कहीं जा रहा था। रास्ते में उन्होंने बिलग्राम नगर स्थित एक CNG पंप पर अपनी गाड़ी में CNG डलवाने के लिए रोकी। तभी CNG पंप पर तैनात कर्मचारी ने कार सवार सभी को सूरक्षा के लिहाज से उतरने को कहा, इसी बात को लेकर  एहसान खान और पंप कर्मचारी के बीच बहस-बाजी हो गई। इस बीच एहसान खान की बेटी अरीबा खान ने कार से लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर पंप कर्मचारी पर तान दी और कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पापा को हाथ लगाने की, इतनी गोली मारूंगी कि परिवार वाले पहचान नहीं पाएंगे। जिसके बाद वहां खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों को वहां से दूर किया। 



मामले की जांच में जुटी पुलिस 

इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंपकर्मी की हरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही एहसान खान की लाइसेंसी रिवॉल्वर और 25 कारतूस भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बिलग्राम सर्किल के क्षेत्राधिकारी (CO) रवि प्रकाश ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या रिवॉल्वर का इस तरह से इस्तेमाल करना लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है। इस मामले में संबंधित अधिकारी को सूचना दे दी गई है।  

Tags:    

Similar News