Crime News Hindi: बहन के साथ रिलेशनशिप में आना चाहता था भाई, पाने की चाहत में बॉयफ्रेंड का किया क़त्ल, फिर आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाई लाश...

Crime News Hindi: त्रिपुरा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. अपनी चचेरी बहन से एक तरफा प्यार में युवक ने उसके बॉयफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी. और उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया.

Update: 2025-06-12 09:22 GMT

Crime News Hindi

Crime News Hindi: त्रिपुरा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. अपनी चचेरी बहन से एक तरफा प्यार में युवक ने उसके बॉयफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी. और उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया.  

चचेरी बहन से प्यार करता था भाई 

मामला पश्चिम त्रिपुरा का है. आरोपी युवक बांग्लादेश से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुका है. आरोपी अपनी 20 वर्षीय चचेरी बहन से प्यार करता था. उसके साथ रहना चाहता था. लेकिन उसकी चचेरी बहन किसी और से प्यार करती थी. 26 साल के युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. जो आरोपी युवक यानी उसके चचेरे भाई को पसंद नहीं थी. आरोपी युवक ने अपनी चचेरी बहन को किसी भी हालत में पाना चाहता था. 

पाने की चाहत में प्रेमी की कर दी ह्त्या 

कुछ दिनों से कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. दोनों के झगड़ा हुआ था और वे बातचीत नहीं कर रहे थे. आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाया और बहन के प्रेमी के हत्या की साजिश रची. आरोपी ने हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत 8 जून को युवक को अपने एक रिश्तेदार के पश्चिम त्रिपुरा के दक्षिण इंदिरानगर स्थित घर बुलाया. वहां मौजूद तीन लोगों के साथ मिलकर उसने युवक का गला घोंटकर हत्या कर दी. 

आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाया लाश

ह्त्या के बाद शव को उसने एक ट्रॉली बैग में भर दिया. और फिर अगले दिन उसने अपने माता-पिता को फोन कर अगरतला बुलाया और ट्रॉली बैग को अपने साथ गंडाचेरा ले जाने को कहा. आरोपी के माता पिता ने ट्रॉली बैग से शव निकालकर अपने दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया.

आरोपी के माता-पिता समेत छह गिरफ्तार

जब युवक का कुछ दिन तक पता नहीं चला तो परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामले के जांच शुरू की. जांच के बाद आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल की. पूछताछ आधार पर बुधवार को आइसक्रीम फ्रीजर से शव बरामद किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में आरोपी के माता-पिता सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. 


Tags:    

Similar News