Theft in Raipur Congress Bhawan: मीटिंग के बीच प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आइफोन पार, मचा हड़कंप...पुलिस पहुंची चोर को खोजने...

Theft in Raipur Congress Bhawan: छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मीटिंग ले रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल किसी ने पार कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई।

Update: 2025-06-29 12:46 GMT

Theft in Raipur Congress Bhawan: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज दोपहर हडकंप मच गया। कांग्रेस भवन के अन्दर से पीसीसी चीफ दीपक बैच का आईफोन चोरी हो गया। घटना तब हुई जब पीसीसी चीफ एनएसयूआई की बैठक ले रहे थे। इस दौरान किसी ने उनका आइफोन ही पार कर दिया।

मोबाइल चोरी होने की खबर जैसे ही मीटिंग में मौजूद लोगों को हुई तो सभी मिलकर मोबाइल चोर को खोजने लगे। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तो इसकी शिकायत पुसिल में की गई।

दरअसल, 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे आ रहे हैं। रायपुर के साइंस काॅलेज में होने वाले किसान, जवान, संविधान कार्यक्रम में वो शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक आज दोपहर शंकर नगर स्थित राजीव भवन में रखी गई थी। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करने के लिए दीपक बैज बाहर आये थे। पत्रकारों से बातचीत के बाद वो अंदर पहुंचे तो उनका टेबल पर रखा आईफोन-15 प्रो गायब था। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका मोबाइल नहीं मिला।

इधर जैसे ही भवन के अंदर मोबाइल चोरी होने की खबर फैली तो हड़कंप मच गया। सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल खोजने लगे, लेकिन मोबाइल का पता नहीं चल पाया।

दीपक बैज ने मोबाइल चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भवन पहुंची और मोबाइल चोर का पता लगाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक करने पर पता करने पर पता चला कि मोबाइल को 200 मीटर दूर बंद किया गया। फिलहाल पुलिस मामले में जाँच कर रही है।

Tags:    

Similar News