CG Teacher Murder: शिक्षक की हत्या खुलासाः पत्नी ही निकली कातिल, पति की इस हरकत से थी परेशान, गुस्से में उतार दिया मौत के घाट

Teacher's murder revealed: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शिक्षक की मौत मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। शिक्षक की हत्या उनकी पत्नी ने ही की थी। मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Update: 2026-01-05 15:12 GMT

CG Teacher Murder: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र के ठनगन गांव में शिक्षक अनिल भार्गव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि शिक्षक की मौत धक्का देने से नीचे गिरने की वजह से हुई थी।

जानिए घटना

पुलिस ने संदेह के आधार पर शिक्षक की पत्नी सीमा भार्गव को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में सीमा ने बताया कि पति अनिल भार्गव आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करता था। 18 दिसंबर 2025 को शराब के नशे में शिक्षक अनिल भार्गव घर पहुंचे और पत्नी से गाली गलौज करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ने लगा और शिक्षक मारपीट करने लगे। इसी बीच सीमा ने पति को जोरदार धक्का दे दिया। शिक्षक मुंह के बल वहीं बाजवट में जा गिरा।

धक्का लगने की वजह से उसके सीने में चोट लगी, जिसके बाद मुंह, नाक से खून निकलने लगा और घटना में उसकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद वो डर गई और कंबल से उसके शव को ढंक कर सुबह मौत की जानकारी परिजनों को दी।

गिरफ्तारी के डर से पुलिस को शराब के नशे में गिरकर शिक्षक की मौत की जानकारी दी थी। पुलिस ने जांच के बाद महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ज्यादा देर पुलिस को महिला गुमराह नहीं कर पाई और घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया। साथ ही कोर्ट के फैसले के बाद न्यायिक रिमांड पर महिला को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News