Surajpur News: पति-पत्नी को सांप ने काटा, झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान, बच्चे हुये अनाथ...

Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सर्पदंश से पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दोनों जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान जहरीले सांप ने काट लिया।

Update: 2025-08-30 08:12 GMT

Surajpur News: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सांप के काटने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दंपति अपने बच्चों के साथ जमीन पर सो रहे थे। इसी बीच दोनों को सांप ने काट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण दंपति के घर पहुंचे और डाॅक्टर के यहां ले जाने के बजाय झाड़फूक करने लगे। इस लापरवाही के चलते दोनों ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।

जानिए घटनाक्रम

घटना भैयाथाना थाना क्षेत्र के बसकर गांव की है। बीती रात ग्राम बसकर निवासी तुलेश्वर गोंड 40 वर्ष अपनी पत्नी नीता 38 वर्ष के साथ खाना खाकर जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान देर रात सांप ने दोनों को काट लिया।

सुबह दोनों बेसुध हालत में मिले, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तुलेश्वर ने होश आने पर ग्रामीणों को बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। ग्रामीणों ने पंडा-बैगा बुलवाकर झाड़-फूंक शुरू किया। इसी बीच दोनों की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। परिजनों ने दोनों को भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया।

मृतक तुलेश्वर और नीता के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति-पत्नी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि घटना के समय मृतकों के चारों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। अगर साथ में सो रहे होते तो उनकी भी जान को ख़तरा होता। गनीमत रही कि बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह जब बच्चों ने माता-पिता को बेसुध हालात में देखा तो घबराकर पड़ोस के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी थी।

Tags:    

Similar News