Sukma Naxal News: पूर्व विधायक के ससुर की हत्या, नक्सलियों ने बेरहमी से ले ली जान...

Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। माओवादियों ने घर से अपहरण कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक की पहचान पूर्व विधायक के रिश्तेदार के रूप में की गई है।

Update: 2025-03-04 10:25 GMT

Sukma Naxal News: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने पूर्व विधायक के ससुर की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 65 वर्षीय कलमू हिड़मा के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि कलमू हिड़मा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है। बीते सोमवार की देर रात आधा दर्जन नक्सली बुजुर्ग कलमू हिड़मा के घर पहुंचे और उन्हें जबरदस्ती अपने साथ उठा कर ले गये। माओवादियों ने ग्रामीण की निर्मम हत्या दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग निकले।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर जांच में जुट गई। शव की पहचान पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर कलमू हिड़मा के रूप में की गई है। फिलहाल माओवादियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया और इसके पीछे उनका मकसद क्या था। इसकी जांच सुकमा पुलिस द्वारा की जा रही है।

इधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News