UP Fatehpur Crime News: सुहागरात बनी खौफ की रात! दुल्हन ने किया ऐसा काम, दूल्हा पहुंच गया अस्पताल
UP Fatehpur Crime News: फतेहपुर: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नए नवेले दूल्हे के साथ सुहागरात पर एक ऐसी घटना घट गई जिसकी उम्मीद उसने कभी की ही नहीं होगी। दरअसल, सुहागरात वाले दिन कमरे में पहुंचे दूल्हे के नाजुक अंगों पर दुल्हन ने चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो दुूल्हा सुहागरात की सेज पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।
जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में चार महीने पहले शादी करने वाला 21 वर्षीय युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर बीते 6 जून को ससुराल कौशांबी से धूमधाम के साथ घर लाया था। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन सुहागरात की रात वह खुशी एक भयावह हादसे में बदल गई।
खून से लथपथ पड़ा मिला दूल्हा
बताया जा रहा है कि जब दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ कमरे में गया, तो किसी बात को लेकर दुल्हन अचानक भड़क गई। उसका गुस्सा इस कदर बढ़ा कि उसने कमरे में रखे चाकू से दूल्हे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवक के नाजुक अंगों को भी चोट पहुंची, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और चीखने-चिल्लाने लगा। चीख सुनकर परिजन दौड़े और कमरे में पहुंचते ही नजारा देख सन्न रह गए। दूल्हा खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
दोनों पक्षों से पूछताछ जारी
क्राइम इंस्पेक्टर श्याम सुंदर यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।