Kanpur Crime News: ACU की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया दरोगा

भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, एंटी करप्शन यूनिट को रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर अभिनव चौधरी को पकड़ा है। जो

Update: 2025-06-10 04:20 GMT

Kanpur Crime News: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, एंटी करप्शन यूनिट ने रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर अभिनव चौधरी को पकड़ा है। जो नौबस्ता थाने में दर्ज मुकदमे में नाम हटाने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। टीम ने जाल बिछाकर उसे सोमवार देर रात पकड़ लिया। जिसके बाद टीम उसे अपने साथ कैंट थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ की गई। वहीं आज टीम घूसखोर सब इंस्पेकटर अभिनव चौधरी को लखनऊ लेकर जाएगी, जहां उसकी पेशी होगी।

जानिए पूरा मामला 

भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) ने बताया कि कारोबारी त्रिपुरेश मिश्रा ने जनवरी में नौबस्ता थाने में 4 लोगों के खिलाफ बृज बिहारी लाल, प्रत्युष कुमार, मक्षम सोनकर और आनंद कुमार के खिलाफ फर्जीवाड़ा का केश दर्ज कराया था। दरअसल, कारोबारी ने चारों पर फर्जीवाड़ा कर संपत्ती कब्जा करने और उसे खाली करने के एवज में 20 लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगाते हुए केश दर्ज कराया था।

ऐसे पकड़ा गया घूसखोर 

मामले की जांच सब इंस्पेक्टर अभिनव चौधरी कर रहा था, जिसने इस केस से आरोपी प्रत्युष कुमार का नाम हटाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) से कर दी थी। शिकायत के बाद एक्शन नें आई टीम ने सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए टीम गठीत की और टीम ने आरोपी प्रत्युष के 20 हजार रुपए में केमिकल लगा दिया था। आरोपी प्रत्युष ने सब इंस्पेकटर को पैसे देने के लिए यशोदा नगर स्थित श्री राम चौक पर बुलाया. जहां पैसे देते ही टीम ने सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि  सब इंस्पेक्टर अभिनव चौधरी पहले भी विवादो में रहा है और वह पहले भी घूसखोरी के आरोप में जेल जा चुका है। 

Tags:    

Similar News