Sonipat CRPF Jawan Murder: सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या, दो दिन पहले बना था पिता, छत्तीसगढ़ से छुट्टी लेकर आया था घर
Sonipat CRPF Jawan Murder: हरियाणा के सोनीपत जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहाँ एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या(Sonipat CRPF Jawan Murder) कर दी गयी.
Sonipat CRPF Jawan Murder
Sonipat CRPF Jawan Murder: सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहाँ एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या(Sonipat CRPF Jawan Murder) कर दी गयी. देर रात अपराधियों ने सीआरपीएफ जवान को गोलियों से भून डाला.
जानकारी के मुताबिक़, घटना सोनीपत के खेड़ी दमकन गांव की है. रविवार की रात 12:50 बजे वारदात हुआ है. सीआरपीएफ जवान कृष्ण की रैवार गोली मारकर हत्या कर दी गयी .सीआरपीएफ जवान कृष्ण छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर तैनात था. कृष्ण पिछले 11 वर्षों से सीआरपीएफ में सेवाएं दे रहा था. 16-17 जुलाई को छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. दो दिन पहले ही कृष्ण पिता बना था. उसकी पत्नी और नवजात बेटा गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में हैं.
सीआरपीएफ जवान कृष्ण का अपने साथियों के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने गए थे. 22 जुलाई को कावड़ लेकर लौटने के दौरान उसका कांवड़ लेने आये गांव के युवकों निशांत और अजय के साथ कहासुनी हो गई थी. यह विवाद इतना बढ़ा कि हत्याकांड का रूप ले लिया.
रविवार की रात जब वो पत्नी से मिलकर लौट रहा था तब उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी.अपराधियों ने कृष्ण की छाती में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है . गांव के दो युवक निशांत और अजय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस तलाश में जुट गयी है.