Singrauli Crime News: आधी रात चल रही थी धर्मातरण की साजिश! पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, दे रहे थे इसका लालच
Dharmantaran Ka Khulasa: सिंगरौली: मध्यप्रदेश में लगातार धर्मातरण का खेल जारी है। इसी कड़ी में एक और ताजा मामला सामने आया, जहां पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तण कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Singrauli Crime News
Dharmantaran Ka Khulasa: सिंगरौली: मध्यप्रदेश में लगातार धर्मातरण का खेल जारी है। इसी कड़ी में एक और ताजा मामला सामने आया, जहां पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तण कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
शिकायत के बाद पुलिस ने की छारेमारी
यह पूरा मामला नवानगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को संयुक्त मानव अधिकार संहठन और भाजपा नेताओं की ओर से शिकायत मिली कि नवानगर इलाके में धर्मातरण का खेल चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात को निगाही मोड काली मंदिर के पास एक हॉल में छापेमारी की।
पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तण का दबाव
जहां पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। मौके से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी ओडिसा के रहने वाले हैं और गरीब बस्ती में रहने वालों को पैसे का लालच देकर अपना धर्म बलदने के लिए दबाव बना रहे थे। साथ ही पुलिस ने मौके से निगाही मोड काली मंदिर के पास एक हॉल में छापेमारी की।
गरीब और मजदूर को बनाते थे अपना निशाना
बताया जा रहा है कि ओडिसा से आए लोग लंबे समय से इलाके में घुम रहे थे। ये लोग गरीब और मजदूर को अपना निशाना बनाते थे। इसके बाद उन्हें पैसे, शिक्षा और चिकित्सा का लालच दिया जाता था। इसके बाद उन्हें धर्म बदलवाने के लिए शपत दिलाई जाती थी ।
धर्मातरण की शिकायत पर की गई कार्रवाई
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि नवानगर थाना क्षेत्र में धर्मातरण की शिकायत मिली थी। जिसके बाद मंगलवार रात को निगाही मोड काली मंदिर के पास एक हॉल में छापेमारी की। जहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से निगाही मोड काली मंदिर के पास एक हॉल में छापेमारी की.