Sex Racket News: सेक्स रैकेट का खुलासा: फिल्मी स्टाइल में हो रहा था संचालित: 4 युवती और 3 युवक आपत्तीजनक हाालात में पकड़ाए
Prayagraj Me Sex Racket Ka Khulasa: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। जो कि फिल्मी स्टाइल में संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से 4 युवती सहित 3 युवक को आपत्तीजनक हाालात में पकड़ा है।
Sex Racket News
Prayagraj Me Sex Racket Ka Khulasa: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। जो कि फिल्मी स्टाइल में संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से 4 युवती सहित 3 युवक को आपत्तीजनक हाालात में पकड़ा है।
4 युवती सहित 3 युवक आपत्तीजनक हाालात में पकड़ाए
यह पूरा मामला यमुनापार इलाके के पीडीए कॉलोनी की है। जहां पर पुलिस ने शनिवार रात को मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। गेस्ट हाउस के बगल वाले मकान में पुलिस ने जब छापेमारी की तो लड़के-लड़कियां इधर उधर भागते हुए नजर आएं। पुलिस ने मौके से 4 युवती सहित 3 युवक को आपत्तीजनक हाालात में पकड़ लिया।
फिल्मी स्टाइल में संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट
बताया जा रहा है कि इलाके में काफी लंबे समय से फिल्मी स्टाइल में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। पहले तो कस्टमर को उनके व्हाट्सअप पर नई-नई लड़कियों के फोटो भेजे जाते थे, इसके बाद रेट भी तय की जाती थी। पुलिस को इसकी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। लेकिन सबूत नहीं होने के चलते वह कुछ नहीं कर पा रही थी।
पुलिस की छापेमारी में मची अफरा तफरी
शनिवार को जब कमरे में लड़कियां मौजूद थी तो पड़ोसियों ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान वहां पर अफरा तफरी मच गई। लड़के-लड़कियां इधर उधर भागते हुए नजर आएं। पुलिस ने मौके से 4 युवती सहित 3 युवक को आपत्तीजनक हाालात में पकड़ लिया।
आते थे हाईप्रोफाइल लड़के-लड़कियां
जानकारी के मुताबिक मकान में काफी लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। यहां पर कई हाईप्रोफाइल लड़के लड़कियों का आना जाना लगा रहता था। विदेश या फिर अन्य राज्यों से आए छात्रों और अन्य कस्टमरों को लड़कियां परोसी जा रही थी।