Raipur News: वकील के घर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 8.50 लाख नगदी और सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त
Raipur News: रायपुर में वकील के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के कब्जे से लाखों रूपये नगदी भी जब्त की गई है।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना मेें शामिल शातिर आरोपी अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के कब्जे से 8.50 लाख रूपये नगदी और आभूषण को जब्त किया है।
जानिए घटना
दरअसल, अशोक कुमार सोनवानी ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कुरूद मंदिर हसौद रायपुर में रहता है और सिविल कोर्ट रायपुर में वकालत का कार्य करता है। 9 जुलाई को कोर्ट से ड्यूटी कर ग्राम कुरूद अपने घर आया था। रात करीबन 7.30 बजे घर में ताला बंद कर कचना स्थित अपने दूसरे मकान में परिवार के पास चला गया था। 10 जुलाई की सुबह 8 बजे वापस ग्राम कुरूद स्थित अपने घर आया तो देखा कि उसके घर के मेन दरवाजा का ताला लगा हुआ था, अंदर बेडरूम के दरवाजे का ताला व कुंडी टूटी हुई थी। कमरे अंदर रखे ड्रेसिंग का लॉक टूटा हुआ था और आलमारी के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, नगदी रकम गायब थी। चोर पीछे के दिवार को फांदकर घर अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 307/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जाँच शुरू की। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल कर निरीक्षण कर आस-पास के लोगो से पूछताछ की गई। घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटेजों का अवलोकन किया जा रहा था।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को शातिर चोर अशोक चंद्रवंशी को अपने साथी के साथ घटना स्थल के पास देखा गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अशोक चंद्रवंशी की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अशोक चंद्रवंशी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी कार्तिक ध्रुव के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी नगदी रकम 8,50,000 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
प्रकरण में 1 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। आरोपी अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू शातिर चोर है, जिसके विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में चोरी, आबकारी एक्ट तथा मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
अशोक चन्द्रवंशी उर्फ़ मुस्सू पिता बलींराम चन्द्रवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम कुरुद भाठापारा थाना मन्दिर हसोद रायपुर।