Raipur News: रायपुर में एक्टिवा चोर गिरोह का पर्दाफाश, मास्टर चाबी से करते थे चोरी, फिर कम दामों पर बेच देते, 36 नग वाहन जब्त, 17 आरोपी गिरफ्तार

Raipur News: रायपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सिर्फ एक्टिवा वाहन ही चुराया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 36 नग एक्टिवा जब्त किया है।

Update: 2026-01-15 13:23 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 21 को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 3 दर्जन एक्टिवा वाहन भी जब्त की गई है। चोर गिरोह का मास्टरमाइंड रोशन रात्रे मास्टर चाबी से एक्टिवा वाहनों की चोरी करता था और फिर कमल जांगडे, गितेश पाटले व मुस्कान रात्रे इन वाहनों को कम दामों पर खपा देते थे।

5 दिन कैंप कर पुलिस ने ऐसे पकड़ा 

दरअसल, राजधानी में स्कूटी चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही थी। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लिया और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

ASP तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में एण्टी क्राइम व साइबर यूनिट द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसे आरोपियों की गिरफ्तारी का दायित्व सौंपा गया है। विशेष टीम द्वारा घटना स्थलों व उनके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। साथ ही मुखबिर को सक्रिय किया गया था। 

टीम द्वारा रवि भवन के पार्किंग स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में एक सप्ताह तक कैम्प लगा कर संदिग्धों पर नजर रखी गई।इसी बीच वाहन चोरी के एक आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली और आरोपी की पहचान बोरियाकला मुजगहन निवासी रोशन रात्रे के रूप में करते हुये पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 दर्जन एक्टिवा वाहनों को मास्टर चाबी का उपयोग कर चोरी करने की बात कबूल किया।

आरोपी ने बताया कि चोरी की एक्टिवा वाहनों को खपाने के लिए अपने परिचित कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले व मुस्कान रात्रे को दिया था। इसके बाद कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले व मुस्कान रात्रे को भी पकड़ा गया। कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले व मुस्कान रात्रे ने पूछताछ में चोरी की वाहनों को उपयोग करना व कुछ वाहनों को रिश्तेदार, परिचितों के पास बेचने की बात कही।

टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की वाहन क्रय करने वाले आरोपी कुलेश्वर मारकण्डेय, साहिल रात्रे, लोकेश कुमार साहू, भीषम मारकण्डेय, हरीशचंद्र यादव, ओमप्रकाश गायकवाड, धनेश्वर टण्डन, केदार पाटले, अनुप कुमार जांगडे, संजय कुमार, प्रीतम चंदेल, विनोद पाटले, संतोष निर्मलकर, मनोज बघेल, सागर लहरे, इंजमाम बंजारे वं मोंटू बघेल की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया।

सभी 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 36 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 19,80,000 रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया। आरोपियों से जब्त चोरी की 24 नग एक्टिवा वाहनों में थाना सिविल लाईन, डी.डी.नगर एवं गोलबाजार में अपराध पंजीबद्ध है।

नीचे देखें वाहन के नंबर 

गिरफ्तार आरोपी

01. रोशन रात्रे पिता मालिक राम रात्रे उम्र 22 साल निवासी बजरंग चौक मठपारा बोरियाकला थाना मुजगहन रायपुर (मुख्य आरोपी)।

02. कमल जांगडे पिता डेरहा राम उम्र 43 साल निवासी औरी सरकारी आस्पताल के पास थाना कुरूद जिला धमतरी ।

03. गितेश कुमार पाटले पिता गंगा प्रसाद पाटेल उम्र 23 निवासी औरी सरकारी अस्पताल के पास थाना कुरूद जिला धमतरी।

04. मुस्कान रात्रे पति गौतम रात्रे उम्र 37 साल निवासी ग्राम चींचा नवा रायपुर सेक्टर 07 थाना मंदिर हसौद रायपुर।

05. कुलेश्वर मारकण्डेय पिता खोरबहरा राम मारकण्डेय उम्र 43 साल निवासी ग्राम सेमरा कुम्हारपारा थाना भखारा जिला धमतरी।

06. साहिल रात्रे पिता मुक्ति रात्रे उम्र 25 साल निवासी बोरियकला मठपारा बजरंग चौक थाना मुजगहन रायपुर

07. लोकेश कुमार साहू पिता जगत राम साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम भुरका थान गोबरानवापारा चौकी चम्पारण जिला रायपुर।

08. भीषम मारकण्डेय पिता नरेश मारकण्डेय उम्र 30 साल निवासी ग्राम मेण्डरका थाना कुरूद जिला धमतरी।

09. हरीशचंद्र यादव पिता दल्लू यादव उम्र 27 साल निवासी बोरियकला मठपारा बजरंग चौक थाना मुजगहन रायपुर।

10. ओमप्रकाश गायकवाड़ पिता राजू लाल गायकवाड़ उम्र 22 साल निवासी ग्राम अहेरी थाना नंदनी जिला दुर्ग।

11. धनेश्वर टण्डन पिता पति राम टण्डन उम्र 32 साल निवासी ग्राम पटेवा थाना गोबरानवापारा रायपुर।

12. केदार पाटले पिता दसवंत पाटले उम्र 39 साल निवासी ग्राम कल्ले थाना कुरूद जिला धमतरी।

13. अनुप कुमार जांगड़े पिता दयाराम जांगड़े उम्र 49 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

14. संजय कुमार पिता गणेश उर्फ डहरिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

15. प्रीतम चंदेल पिता संतोष चंदेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

16. विनोद पाटले पिता भागीराम पाटले उम्र 40 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

17. संतोष निर्मलकर पिता गेन्दु निर्मलकर उम्र 45 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

18. मनोज बघेल पिता इन्द्रराम बघेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

19. सागर लहरे पिता दुखित राम लहरे उम्र 23 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

20. इंजमाम बंजारे पिता उभय बंजारे उम्र 18 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

21. मोंटू बघेल पिता कलीराम बघेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम औरी थाना कुरूद जिला धमतरी।

Tags:    

Similar News