Raipur News: राजधानी में पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर...हेरोइन सहित 23 लाख का सामान बरामद, बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश

Heroin Taskar Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार (Heroin Taskar Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से लाखों रूपए का हेरोइन बरामद किया गया है।

Update: 2025-12-06 06:31 GMT

Raipur News

Heroin Taskar Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार (Heroin Taskar Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से लाखों रूपए का हेरोइन बरामद किया गया है।       

दो होरोइन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे 

यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। यहां से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो कि होरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया है। साथ ही कार और मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिनकी कीमत 23 लाख से ज्यादा है। 

हेरोइन बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश

दरअसल, पुलिस को 5 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साइंस कॉलेज मैदान के पास एक काले रंग की कार खड़ी है, जिसके अंदर दो युवक बैठे हैं और हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

हेरोइन चिट्ठा सहित 23 लाख का सामान बरामद

पकड़े  गए आरोपियों की पहचान आयुष दुबे और मृत्युंजय दुबे के रूप में हुई है। दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 26.22 ग्राम हेरोइन चिट्ठा बरामद किया है, जिसकी किमत 2 लाख 60 हजार रूपए है। इसके अलावा एक कार और 7 मोबाइल भी बरामद की गई है। कुल मिलाकर पुलिस ने 23 लाख का सामान बरामद किया है।

हेरोइन चिट्ठा के साथ दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार 

बता दें कि धमतरी जिले में भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था , जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हेरोइन चिट्ठा बरामद किया गया था।           

48 हजार रुपए की 2.4 ग्राम हेरोइन बरामद

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सुंदरगंज वार्ड स्थित डागा धर्मशाला के पास दो युवक खड़े हैं, जो हेरोइन चिट्ठा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद शाहिद खत्री और मंदीप सिंह को पकड़ा, जिनके पास से 48 हजार रुपए की 2.4 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। इसके साथ ही उनके पास से सिल्वर फॉयल, नगदी, दो मोबाइल बरामद किया गया।              

Tags:    

Similar News