Raipur News: रायपुर में युवती ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस युवती के पिता को खोजने पहुंची थी, नहीं मिलने पर मां को पूछताछ के लिए ले गई। इस बीच युवती ने आत्महत्या कर ली।

Update: 2026-01-07 16:22 GMT

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती की पहचान अमलीडीह मारूति रेजीडेंसी निवासी अनिमा पटेल 18 वर्ष के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के पुराने मामले में पुलिस की टीम आरोपी महेंद्र पटेल की तलाश में राजेंद्र नगर स्थित आरोपी के घर मारूति रेजीडेंसी पहुंची थी। इस दौरान आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आई।

इसी बीच 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटक गई।

बताया जा रहा हैं कि मृतिका की मां जब थाने में थी, इसी दौरान उसे बेटी के खुदकुशी की जानकारी मिली। युवती की पहचान अनिमा पटेल 19 वर्ष के रूप में हुई हैं।

वहीं, राजेंद्र नगर पुलिस मामले में जांच कार्रवाई में जुट गई है। इधर, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News