Raipur News: नशे में जवान ने घर घुसकर बच्ची से की अभद्रता, निलंबित, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में था पदस्थ...
Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में घर घुसकर बच्ची से अभद्रता करने वाले जवान को निलंबित कर दिया गया है। जवान केद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में पदस्थ था।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में पदस्थ जवान को निलंबित कर दिया गया है। जवान ने शराब के नशे में घर घुसकर एक बच्ची से अभद्रता की थी। इसकी शिकातय मिलने के बाद केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान ने निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, लांस नायक 78 डुमन लाल कुपाल ने नशे में कैंप परिसर के बाहर काॅलोनी के आवसीय मकान में घुसकर एक छोटी बच्ची के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार की थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद आरोपी जवान को निलंबित कर दिया गया है।