Raipur News: मोबाइल के लिए दोस्त को बेरहमी से मार डाला, फिर शव को नाले में फेंका, रायपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार...
Raipur News: रायपुर के खमतराई इलाके में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में मृतक के दोस्त को पकड़ा है।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में हुये धन्नू साहू की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक के दोस्त को गरियाबंद जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की वजह मोबाइल को बताया है।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, 17 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे सुभाष तिवारी के डेयरी फार्म के अंदर काम करने वाला धनेश ऊर्फ धन्नू साहू का शव पडा था, जिसके सिर चेहरा में चोट लगने से खून बह रहा था। अज्ञात आरोपी द्वारा धनेश ऊर्फ धन्नू साहू की फावडे से मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके से खून लगा फावडा भी मिला था। खमतराई में अपराध क्रमांक 793/25 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया और जाँच शुरू की गई।
क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों की जाँच कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पूछताछ में पता चला कि उक्त डेयरी में तरूण मिश्रा उर्फ पूनम नामक व्यक्ति भी काम करता था, जो घटना के बाद से गायब है और उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला।
पुलिस को यह भी पता चला कि पूर्व में धनेश ऊर्फ धन्नू साहू एवं तरूण मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस सूचना के बाद संदेही तरूण मिश्रा उर्फ पूनम की तलाश शुरू की गई। टीम के सदस्यों द्वारा तरूण मिश्रा के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगाकर रेड कार्रवाई कर पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को तरूण मिश्रा उर्फ पूनम की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर उसे गरियाबंद जिला से पकड़ा गया।
मोबाइल को लेकर हत्या
पूछताछ करने पर तरूण मिश्रा उर्फ पूनम द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने बताया कि घटना को दोनों शराब दुकान जाकर शराब पीये। इसी दौरान मृतक धनेश साहू ने शराब दुकान पास किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर उसे दिया था। नशे की हालत में तरूण मिश्रा ने चोरी के मोबाइल फोन को कहीं रख दिया था। इसी बात को लेकर मृतक धनेश आक्रोशित हो गया और डेयरी में वापस आने के बाद दोनों लड़ाई झगड़ा करने लगे। आरोपी तरूण मिश्रा ने धनेश साहू को डेयरी से बाहर किया और अंदर से ताला लगा था, लेकिन धनेश साहू डेयरी से लगे मकान से चढ़कर डेयरी में फिर से पहुंचकर विवाद करने लगा। इसी बीच आरोपी पास रखें फावड़े से धनेश उर्फ धन्नू साहू के सिर पर हमला किया। धनेश साहू उर्फ धन्नू की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिसके बाद शव को नाले में फ़ेंक कर आरोपी बस से गरियाबंद फरार हो गया था।
आरोपी तरूण मिश्रा उर्फ पूनम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फावड़ा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।