Raipur News: मार्केटिंग कंपनी में मेंबरशिप देने के नाम पर लाखों की ठगी, युवक-युवती गिरफ्तार...
Raipur News: मार्केटिंग कंपनी में मेंबरशिप देने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपियो को जेल भेजा गया।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मार्केटिंग कंपनी में मेंबरशिप दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, 20 सितंबर को शिकायतकर्ता विरेन्द्र बघेल पिता जुठेल राम बघेल निवासी हैरिटेज हास्पीटल के पास कंचना ने थाना खम्हारडीह में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि Ril India Marketing Pvt. LTD / WEICONIC Pvt. LTD के डायरेक्टर हिरदेश सिह तोमर, मैनेजर मोनाली बाघमारे प्रशांत कुमार सनोडिया के द्वारा कंपनी में मेबंर शीप देने के नाम पर प्रतिमाह 22,000 लिके थे। मेंबर बनने के बाद आवास एवं खाने की सुविधा देने का झांसा देकर प्रार्थी एवं अन्य लोगो के साथ छल एवं बेईमानी कर 1,02480 रुपये की धोखाधडी किये थे। आरोपियों के विरूद्ध उपरोक्त धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
प्रकरण के अन्य आरोपी हिरदेश सिंह तोमर की पता तलाश जारी है। जांच में पता चला है कि उक्त कम्पनी का छत्तीसगढ में रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।
आरोपी के नाम
1. मोनाली बाघमारे D/o चन्द्रशेखर बाघमारे उम्र 26 वर्ष नि.- ग्राम थाना धामगांव रेल्वे जिला अमरावती महाराष्ट्र हाल पता अमलीडीह पानी टंकी के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर छ.ग.
2. प्रशांत कुमार सनोडिया s/o घनश्याम कुमार सनोडिया उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम गोबरबेली जिला सिवनी (म. प्र.) हाल पता अमलीडीह पानी टंकी के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर छ.ग.
3. हिरदेश सिंह तोमर नि. दिल्ली । ( फरार)