Raipur News: जुआरियों के 12 लाख पुलिसकर्मियों ने उड़ाये, SSP ने टीआई को हटाया, तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर एसएसपी ने माना थाने के टीआई और तीन पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी थाना प्रभारी को लाइन अटैच और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Update: 2025-08-06 09:47 GMT

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना में जुआरियों के 12 लाख गबन मामले में एसएपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी डाॅ. लाल उमेद सिंह ने थाने के टीआई यमन देवांगन को हटा दिया है। साथ ही थाने के तीन पुलिसकर्मिंयों को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड कर्मियों में हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला शाामिल है।

जानिए क्या था मामला

दरअसल, 3 अगस्त की देर रात को माना थाना पुलिस ने जुआ के प्रकरण में कार्रवाई की थी। वीआईपी रोड, दिया कैफे के पीछे फार्म हाउस में बड़ा जुआ चल रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति जुआ जितने के बाद 12 लाख लेकर अपने घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना माना पुलिस की टीम को लगी, तीन पुलिसकर्मियों ने उस जुआरी को रास्ते में रोका और उसकी तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 12 लाख रूपये जब्त किये थे। 

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 12 लाख की जब्ती की गई थी। कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों ने रकम को थाने में जमा न करकर गबन कर लिए थे।

मामला उजागर होने के बाद शिकायत एसएसपी डाॅ. लाल उमेद तक पहुंची। एसएसपी ने इसे गंभीर अपराध मानते हुये थाने के टीआई यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

Tags:    

Similar News