Raipur News: गणेश विसर्जन झांकी में देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम, 111 बदमाश गिरफ्तार... चाकू, कैंची, कड़ा जब्त
Raipur News: गणेश विसर्जन झांकी के दौरान चाकू, कैंची समेत अन्य धारदार हथियार लेकर घुमने वाले सैकड़ों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश झांकी के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे 111 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चाकू, कैंची और कड़ा जब्त किया है। रायपुर पुलिस की सक्रियता, मुस्तैदी और तत्परता की वजह से आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देनें में सफल नहीं हो सके।
चाकू समेत अन्य हथियार के साथ सैकड़ों आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, आईजी रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा व एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को गणेश विसर्जन झांकी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने तथा बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में रायपुर पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन झांकी के दौरान 8 सितम्बर की रात झांकी में बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्व व उपद्रव मचाने वाले 100 से अधिक अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्रवाई की गई। साथ ही इन आरोपियों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से चाकू, कैंची व अन्य हथियार जब्त किया गया। 10 से अधिक आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई और थाना मौदहापारा में 1 आरोपी को चोरी करते पकड़ा गया।
भीड़ में कड़ा पहने आरोपी लोगों को कर रहे थे परेशान
झांकी के दौरान भीड़ में कुछ बदमाशों के द्वारा अपने हाथों में पहने कड़ा से आम लोगों के सिर में मारकर चोट पहुंचा रहे थे। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा ऐसे हजारों लोगों की पहचान कर उनके हाथों में पहने कड़ा वजनी लगभग 20 किलोग्राम को उतरवाकर जब्त किया गया। इसी प्रकार संदिग्ध सामानों के साथ पकड़े गये 10 से अधिक नाबालिकों को पकड़कर उनके परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश देकर छोड़ा गया।
लगातार चलेगी कार्रवाई
आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर भी आरोपियों के विरुद्ध रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।