Raipur News: ड्रग्स केस में इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार, मुंबई-दिल्ली-पंजाब से लाती थी नशे का सामान, नाइट पार्टी में करती थी सप्लाई...

Raipur News: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने ड्रग्स कार्टेल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। युवती मुबई, दिल्ली और पंजाब से ड्रग्स लाकर रायपुर की नाइट पार्टी में खपाती थी।

Update: 2025-08-31 08:23 GMT

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस इन दिनों ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह, पैडलरों और ड्रग्स कार्टेल से जुडे़ लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पिछले दिनों पाकिस्तान से ड्रग्स मंगाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को पकड़ा था। अब इसी कड़ी में हाईप्रोफाइन ड्रग्स कार्टेल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती रायपुर समेत अन्य शहरों में होने वाली नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करती थी। इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक ट्रेन से पंजाब, दिल्ली और मुंबई से ड्रग्स लाती थी।

नव्या मलिक हाई प्रोफाइल पार्टीज में जाकर बड़े कारोबारी, रसूखदार परिवार के लोगों को नशे का सामान सप्लाई करती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नव्या मलिक पूर्व में गिरफ्तार आरोपी हर्ष आहूजा की दोस्त है। रायपुर में ही दोनों ही दोनों का घर है। पिछले हफ्ते ही रायपुर पुलिस ने हर्ष आहूजा को गिरफ्तार किया था। हर्ष की गिरफ्तारी के बाद से नव्या लगातार फरार चल रही थी।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 23 अगस्त को गंज पुलिस की टीम ने थाना गंज क्षेत्र के देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे रेलवे स्टेशन पास चारपहिया वाहन कार में ड्रग्स (एमडीएमए) के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई एवं दीप धनोरिया बताये थे। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास ड्रग्स (एमडीएमए) रखा होना पाया गया। 


आरोपियों के कब्जे से ड्रग्स कुल 27.58 ग्राम, कार, नगदी रकम 85,300 व 5 नग मोबाइल जब्त किया था। आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जाँच कार्रवाई की गई।

प्रकरण में अग्रिम जांच में कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक की संलिपतता पाई गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी नव्या मलिक की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया गया। युवती के कब्जे से  1 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, ड्रग्स सप्लाय का रैपर और घटना सें संबंधित 2 नग मोबाइल जब्त किया गया। नव्या मलिक के विरूद्ध थाना गंज में पंजीबद्ध अपराध क्र 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही पुलिस रिमाण्ड लेकर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 





Tags:    

Similar News