Raipur News: चिकन सब्जी के लिए भाई ने भाई को मारा चाकू, गंभीर हालत में दोनों अस्पताल में भर्ती
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में चिकन सब्जी के बंटवारे को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गये। एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गये।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चिकन सब्जी के बंटवारे को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिये। घटना में दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल ये पूरा मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है। बीते शनिवार के दिन गुढ़ियारी निवासी अजय मिरी के घर चिकन सब्जी बनी थी। सब्जी बंटवारे को लेकर अजय मिरी और छोटे भाई साहिल मिरी के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि अजय मिरी ने छोटे भाई साहिल मिरी पर चाकू से हमला कर दिया।
साहिल ने भी भाई के हाथ का चाकू छीनकर अजय मिरी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गये। परिजनों ने दोनों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों का उपचार जारी है।
पुलिस ने दोनों भाई के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों के ठीक हो जाने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल दोनों भाई अस्पताल में भर्ती है और दोनों का उपचार जारी है।