Raipur News: कार से हो रही थी गांजे की तस्करी...नाकेबंदी में पकड़े गए तीन तस्कर, गांजा सहित 13.25 लाख का सामान बरामद

Car Se Ganja Ki Taskari: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की ओर से ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि कार से गांजा की तस्करी (Car Se Ganja Ki Taskari) कर रहे थे। तस्करों के कब्जे से 8 लाख का गांजा सहित 13.25 लाख का सामान बरामद किया गया है।

Update: 2025-12-10 11:34 GMT

Raipur News

Car Se Ganja Ki Taskari: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की ओर से ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि कार से गांजा की तस्करी (Car Se Ganja Ki Taskari) कर रहे थे। तस्करों के कब्जे से 8 लाख का गांजा सहित 13.25 लाख का सामान बरामद किया गया है।

कार से गांजा तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार

यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस और एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट (ACCU) ने ऑपरेशन निश्चय के तहत तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो कि कार से गांजा की तस्करी कर रहे थे। उनके कब्जे से गांजा सहित 13 लाख रूपए से ज्यादा का सामान बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 

नाकेबंदी में पकड़े गए तीनों गांजा तस्कर   

जानकारी के मुताबिक, एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट (ACCU) को 9 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक कार में गांजा लेकर अभनपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट (ACCU) और अभनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चण्डी मोड के पास नाकेबंदी की। इसके बाद कार को वहां रूकवाया गया। कार में तीन आरोपी सवार थे, जिन्होंने अपना नाम भूषण चंदेल, पवन मनहरे और जितेंद्र दशरिया बताया।   

तस्करों के कब्जे से 13.25 लाख का सामान बरामद  

वहीं जब कार की तलाशी ली गई तो 15 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित किमत 13 लाख 95 हजार रूपए आंकी गई है। वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल होने वाली कार और 3 मोबाइल को भी जब्त किया। इस तरह पुलिस ने कुल मिलाकर 13 लाख 25 हजार रूपए का सामान बरामद किया है।            

Tags:    

Similar News