Raipur News: बोरी में मिली लाश, मचा हड़कंप, पत्थर खदान के गड्ढे में भरे पानी में तैरती मिली बोरी...

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का शव बोरी के अंदर मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।

Update: 2025-07-24 15:53 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में बोरी के अंदर लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, लाश मिलने की घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

घटना राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेन्द्री की है। गांव में मौजूद पत्थर खदान के गड्ढे में भरे पानी में तैरते बोरी दिखी। बोरी से काफी बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने बोरी को देखा तो उन्हें संदेह हुआ और इसकी सूचना राखी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पानी के अंदर से बोरी को निकाला गया।

बोरी को खोलने पर उसके अंदर से एक लाश निकली। लाश कुछ दिनों पुरानी बताई जा रही है। पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी ने हत्या करने के बाद शव को बोरी में भरा और पत्थर खदान के गड्ढे में फेंक दिया।

फिलहाल, शव को किसने यहां फेंका और घटना के पीछे का कारण क्या था? इसकी जांच पुलिस कर रही है। साथ ही मृतक की शिनाख्त भी की जा रही है। वहीं, गांव में बोरी के अंदर लाश मिलने की खबर के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। हर कोई इस घटना की ही चर्चा कर रहा है।

Tags:    

Similar News